डीपीजी आईटीएम काॅलेज में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित
गुरुग्राम, 14 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम के सेक्टर 34 में स्थित डीपीजी आईटीएम इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रांगण में आधुनिक व्यावसायिक परिवेश में नवाचार प्रवृत्तियां पर अपना पहला राष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह एक दिवसीय सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया जिसमें देश भर से कई शिक्षाविदों, उद्योग प्रतिनिधियों और शोधार्थियों की भागीदारी देखने को मिली। यह आयोजन संस्था के मुख्य संरक्षक गोपीचंद गहलोत की अध्यक्षता में एवं महासचिव सुरेन्द्र गहलोत एडवोकेट, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रीति गहलोत की देखरेख में संपन्न हुआ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह काॅलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरूण अत्री आईएमएसएआर एमडीयू के प्रोफेसर डाॅ श्योकंद कर्मबीर का स्वागत किया गया। कॉलेज के महासचिव सुरेन्द्र गहलोत ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित करने का प्रयास जारी रखेंगे। कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. आरसी कुहाड़ ने बताया कि इस तरह के मंचों की उपयोगिता एवं सम्मेलन का शैक्षिक होना उद्योग जगत के बीच की खाई को पाटने में मदद करता है। प्रो. अरुण कुमार अत्री ने लोकतांत्रिक देशों की महत्ता पर प्रकाश डाला। रजिस्ट्रार टीआर नरूला ने कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डाॅ. सपना डडवाल एवं रश्मि वर्मा और उनकी टीम में शामिल असि. प्रोफेसर डाॅ पायल जिंदल, दीपिका कालरा, डाॅ शालू खंडेलवाल, डाॅ सोनिका ढांढा, आकृति बतरा, हिमांशू गौड़, नीरज मेहरा, आशीष ढिल्लों, दीपिका चौधरी, सोनम का धन्यवाद किया।