Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहरी स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन 3 जुलाई से

  गुरुग्राम, 24 जून (हप्र) शहरी स्थानीय निकायों के 3 जुलाई से होने वाला दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर नगर निगम मानेसर ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा ने सम्मेलन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 24 जून (हप्र)

Advertisement

शहरी स्थानीय निकायों के 3 जुलाई से होने वाला दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर नगर निगम मानेसर ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा ने सम्मेलन की तैयारी को लेकर नगर निगम व एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। आयुक्त ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिम्मेदारी तय की। मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि यह कार्यक्रम मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आई-कैट) में होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर निगम व एचएसआईआईडीसी दोनों विभागों को मिलकर काम करना होगा। कार्यक्रम में देशभर के 500 से अधिक निकायों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिला प्रशासन और यातायात पुलिस मिलकर कार्यक्रम स्थल के लिए उपयोग होने वाले रास्तों को फाइनल करेगा। इससे पहले दोनों विभागों को मिलकर क्षेत्र को कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार करना है। उन्होंने कहा कि यह अपने तरह का पहला कार्यक्रम है जोकि मानेसर क्षेत्र में हो रहा है। इसे पूरी तरह से सफल बनाना होगा। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि देशभर से आने वाले निकायों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर यहां की बेहतर सफाई व्यवस्था का उदाहरण दे सकें। इस बैठक में संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एचएसआईआईडीसी एसई राजीव गोयल मौजूद थे। इस अवसर पर मैनेजर विनित मलिक, एक्सईएन निजेश, मनदीप धनखड़, अजय निराला, एसडीओ शशिकांत, अनिल मलिक, अमन राठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×