Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Narnaul राव बंशी सिंह ने विकास कार्यों में छोड़ी अलग छाप : राव नरेंद्र सिंह

नारनौल, 21 जनवरी (हप्र) मंगलवार को पूर्व पंचायत एवं विकास मंत्री स्व. राव बंशी सिंह की 29वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव मंढ़ाना में साधु-संतों के सान्निध्य में हवन-यज्ञ व पुष्पांजलि समारोह आयोजित कर मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में मंगलवार को स्व. राव बंशीसिंह को श्रद्धांजलि देते राव नरेंद्र सिंह व राव देवेंद्र सिंह। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 21 जनवरी (हप्र)

मंगलवार को पूर्व पंचायत एवं विकास मंत्री स्व. राव बंशी सिंह की 29वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव मंढ़ाना में साधु-संतों के सान्निध्य में हवन-यज्ञ व पुष्पांजलि समारोह आयोजित कर मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के हज़ारों राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोगों ने उनके स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व. राव बंशी सिंह का मानना था कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, और इसी सिद्धांत पर चलते हुए उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में समाज के हर वर्ग की सेवा की। उनके दिल मे महिलाओं के लिए अपार श्रद्धा व सम्मान था और सैदव उन्होंने महिला कल्याण के कार्य किये। स्व राव बंशी सिंह सैदव समाज के कमजोर वर्ग के साथ खड़े दिखाई दिए चाहे वो दलित हो, पिछड़े हों या ग़रीब। उन्होंने न केवल अटेली क्षेत्र बल्कि दक्षिणी हरियाणा समेत पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की अलग छाप छोड़ी, तभी जनता उन्हें विकास पुरुष कहती है।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के महान संत बाबा खेतानाथ को वे अपना गुरु मानते थे व उन्हीं की शिक्षा व आदर्शों पर चलते हुए स्व. राव बंशी सिंह ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर कार्य किया तथा समाज में एक जनहितैषी नेता की छवि बनाई।

उन्होंने उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन मे समाज के हर वर्ग की सेवा की। उनके दिल में महिलाओं, के लिए अपार श्रद्धा व सम्मान था और सैदव उन्होंने महिलाओं के कल्याण के कार्य किये। वो सैदव समाज के कमजोर वर्ग के साथ खड़े दिखाई दिए चाहे वो दलित हो, पिछड़े हों या ग़रीब, उन्होंने सबको सम्मान दिया, तभी सभी लोग श्रद्धा के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने हर वर्ष यहां आते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से साधु-संतों व ब्रह्मकुमारी बहनों के अलावा राव देवेंद्र सिंह, नांगल चौधरी से विधायक मंजू चौधरी, राव होशियार सिंह, राव ब्रह्मप्रकाश, किसान नेता मास्टर धर्मेंद्र सिंह, सतबीर झुकिया, सतपाल दहिया, सूरज बोहरा, सुरेंद्र पटवा, दलीप चेयरमैन, महेंद्र रातां आदि ने सभा को संबोधित किया।

Advertisement
×