मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एनसीआर में नारनौल और महेंद्रगढ़ की रातें सबसे सर्द, जारी रहेगा कहर

नारनौल, 12 जनवरी (हप्र) हरियाणा एनसीआर क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला आगामी दिनों में जारी रहेगा। क्षेत्र में कोल्ड डे की चपेट, संघन कोहरा के लिए आरेंज अलर्ट किया गया है। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली के...
Advertisement

नारनौल, 12 जनवरी (हप्र)

हरियाणा एनसीआर क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला आगामी दिनों में जारी रहेगा। क्षेत्र में कोल्ड डे की चपेट, संघन कोहरा के लिए आरेंज अलर्ट किया गया है।

Advertisement

आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली के अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान में हल्की बढ़त दर्ज हुई। जबकि इलाके में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ के दिन और रात के तापमान क्रमश: 12.5 व 6.8 डिग्री सेल्सियस और 14.8 व 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सबसे ज्यादा ठंडी रात नारनौल और महेंद्रगढ़ की दर्ज हुई है। आज भी जिला महेंद्रगढ़ में सुबह से शाम तक कोहरा और शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। आने वाले दिनों में कोहरा शीतलहर और शीत दिवस देखने को मिलेगा।

शनिवार सायं तक चल हल्की रिमझिम बरसात से शहर के विभिन्न मोहल्लों की गलियों की सड़कों पर पानी जमा रहा। रविवार बाजारों में अधिकतर सड़कों पर कीचड होने के कारण बाजारों में सामानों की खरीददारी करने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम रही। आसमान में बादल छाये रहने व शीतलहर चलने के कारण बाजारों ने रौनक गायब रही। बाजार में लोगों को आवागमन कम मात्रा में होने के कारण बाजार के दुकानदारों के पास भी ग्राहकों का अभाव रहा। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अपनें घरों के बाहर तथा बाजारों के दुकानदारों ने अलाव जलाकर अपनी सर्दी दूर की। वहीं छुट्टी का दिन होने के कारण लोग घरों में दुबके रहे।

Advertisement
Show comments