2200 किमी साइकिल यात्रा कर 23 जुलाई तक अमरनाथ पहुंचेंगे नरेंद्र यादव
भिवानी, 24 जून (हप्र)पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण की भावना को अपने मन में लेकर हजारों किलोमीटर की यात्रा करने वाले भिवानी के नंदगांव निवासी 53 वर्षीय साईकिलिस्ट नरेंद्र यादव पिछले 9 वर्षों से अपने संदेश को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में सभी राज्यों में एकता, भाईचारे व पर्यावरण का संदेश देने के लिए 18 हजार किलोमीटर साइकिल यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने अपने गांव नंदगांव से अमरनाथ तक की 2200 किलोमीटर तक की यात्रा 23 जुलाई तक पूरा करने के लिए फिर से यात्रा शुरू की है। इस दौरान वे अपने रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण संबंधी बातों का प्रचार करेेंगे।
नरेंद्र यादव ने बताया कि एक व्यक्ति अपने जीवन में 15 पेड़ों की लकड़ी को कम से कम खर्च करता है। ऐसे में उसका दायित्व भी बनता है कि वह अधिक से अधिक पेड़ लगाए, ताकि हमारा पर्यावरण व प्रकृति संरक्षित रह सकें। इसी उद्देश्य से वे पिछले 9 वर्षों के दौरान विभिन्न साईकिल यात्राएं कर लोगों को संदेश देते हैं।