नरेंद्र भारद्वाज निर्विरोध बने चेयरमैन, वसीम वाइस चेयरमैन
गुरुग्राम, 5 जून (हप्र) दी गुड़गांव सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक गुड़गांव की बृहस्पतिवार को डिप्टी रजिस्टार, प्रेसिडिंग ऑफीसर सतीश रोहिल्ला की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। मीटिंग में कोऑपरेटिव बैंक गुड़गांव के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन के चुनाव के बारे में निर्णय लिया...
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को नवनियुक्त चेयरमैन नरेंद्र भारद्वाज का स्वागत करते कोऑपरेटिव बैंक के अन्य डायरेक्टर। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 5 जून (हप्र)
दी गुड़गांव सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक गुड़गांव की बृहस्पतिवार को डिप्टी रजिस्टार, प्रेसिडिंग ऑफीसर सतीश रोहिल्ला की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। मीटिंग में कोऑपरेटिव बैंक गुड़गांव के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन के चुनाव के बारे में निर्णय लिया गया। नरेंद्र भारद्वाज को निर्विरोध चेयरमैन चुनने का प्रस्ताव लियाकत अली डायरेक्टर फिरोजपुरझिरका ने किया। उनका समर्थन विनोद त्यागी डायरेक्टर व शकील अहमद डायरेक्टर ने किया। इस प्रकार नरेंद्र भारद्वाज को निर्विरोध कोऑपरेटिव बैंक गुड़गांव का चेयरमैन चुन लिया गया, इसके बाद वॉइस चेयरमैन का चुनाव हुआ उसमें सर्वसम्मति से वसीम डायरेक्टर को वाइस चेयरमैन चुन लिया। गांव चकरपुर निवासी नरेंद्र भारद्वाज कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के समर्थक हैं।
Advertisement
Advertisement
×