एसएमसी प्रधान बने नरबीर
रेवाड़ी, 29 मई (हप्र)
जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की नियमावली अनुसार प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया की अध्यक्षता में सांझी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी दो वर्षों के लिए नई स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) का गठन किया गया तथा गत दो वर्षों के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए आय-व्यय का विवरण देकर सोशल ऑडिट करवाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने दसवीं कक्षा की टॉपर रही छात्रा नंदिनी के पिता नरबीर (सीहा) को सर्वसम्मति से स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष तथा सुमन देवी (लुहाना) को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। सरपंच सरिता यादव, शिक्षाविद रामकुमार, प्राध्यापक यशपाल आर्य, नरेश कुमार, अभिभावक रीना, पूनम, संजीता, पुरुषोत्तम, हनुमान सिंह व एबीआरसी अनुराधा चौहान को सर्वसम्मति से सदस्य मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में जहां नाहड़िया ने गत 2 वर्षों के कार्यकाल की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए समिति, ग्राम पंचायत तथा सभी अभिभावकों का आभार ज्ञापित किया।