Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिसार के तिरुपति धाम में धूमधाम से मनाया नंदोत्सव

हिसार में आध्यात्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े श्री तिरुपति बालाजी धाम में नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव के लिए पूरे धाम को लडिय़ों, गुब्बारों व मोर की प्रतिकृति से सजाया गया। तिरुपति धाम के गोपुरम प्राण प्रतिष्ठा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
तिरुपति धाम में आयोजित नंदोत्सव में हिस्सा लेते श्रद्धालु।-हप्र
Advertisement

हिसार में आध्यात्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े श्री तिरुपति बालाजी धाम में नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव के लिए पूरे धाम को लडिय़ों, गुब्बारों व मोर की प्रतिकृति से सजाया गया।

तिरुपति धाम के गोपुरम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन के साथ ही पूरे विधि-विधान से भगवान की पूजा व आराधना के बाद नंदोत्सव की शुरूआत हुई। उत्सव में हिसार व आसपास के क्षेत्रों से काफी सं या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। प्रसिद्ध गायिका बहन निशा व उनकी मंडली ने भगवान की लीलाओं का भजनों के माध्यम से गुणगान करके पूरे माहौल को आध्यात्मिक बना दिया।

Advertisement

इस अवसर पर अन्नत श्री विभूषित नारायणाचार्य महाराज ने तारामणि देवी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, उषा अग्रवाल व कल्पना अग्रवाल को सम्मानित किया। अग्रोहा रोड पर लांधड़ी टोल प्लाजा के पास स्थापित तिरुपति धाम में सभी त्योहार व उत्सव धूमधाम से मनाए जाते हैं। इसी कड़ी में नंदोत्सव का आयोजन किया गया।

महोत्सव में पधारने वाले भक्तों ने धाम में स्थापित श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर के दर्शन भी किए। इसके साथ ही 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, श्री तिरुपति यज्ञशाला, श्री पुष्करणी व श्रीनिवास गोशाला का अवलोकन करने का भी उन्हें अवसर मिला। तिरुपति धाम के मंदिरों को दक्षिण भारत से लाए गए विशेष ग्रेनाइट पत्थर से दक्षिण भारतीय शैली में ही निर्मित किया गया है।

तिरुपति धाम में विधि विधान से की गोपुरम की प्राण प्रतिष्ठा

Advertisement
×