नांदल खाप ने दादा कुंदन सिंह धर्मशाला की चारदीवारी की नींव रखी
रोहतक, 26 अप्रैल (हप्र)नांदल खाप कार्यकारिणी की बैठक खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक हवन-यज्ञ किया गया। हवन-यज्ञ...
Advertisement
रोहतक, 26 अप्रैल (हप्र)नांदल खाप कार्यकारिणी की बैठक खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक हवन-यज्ञ किया गया। हवन-यज्ञ के बाद शहीदों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल नेे कहा कि यह आयोजन न केवल शहीदों को सम्मान देने का प्रतीक था, बल्कि समाज के प्रति समर्पण और एकजुटता का संदेश भी देता है।
बैठक के बाद, कार्यकारिणी द्वारा गांव बोहर, गढ़ी बोहर माजरा में दादा कुंदन सिंह धर्मशाला की चारदीवारी की नींव रखी गई। यह शुभ कार्य चार वरिष्ठ बुजुर्गों के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उपस्थित सभी ग्रामीणों ने इसे एक सामाजिक तीर्थ कार्य मानते हुए इसे पूर्ण करने का सामूहिक संकल्प लिया।
Advertisement
इस अवसर पर नांदल खाप के वरिष्ठ सदस्य मीर सिंह नांदल, रघुबीर सिंह, राज, बलवान सिंह, कर्ण सिंह, रघुबीर सिंह, सतीश नांदल (वरिष्ठ राजनेता), नरेश काला (पार्षद), सुशील नांदल (पार्षद), सुमित नांदल (पार्षद), महासचिव संजीत नांदल, अजयपाल, बिल्लु कुताना, जयकरण, आज़ाद, कृष्ण कालिया, जयवीर, इन्द्र, जगमेन्द्र नान्हा, धनीराम आर्य, कृष्ण शास्त्री, रमेश, काला, सतीश माजरा, रामफल व डॉ. सुनील नांदल मौजूद रहे।
Advertisement