महिला महाविद्यालय उन्हाणी की छात्रा नैंसी ने किया विश्वविद्यालय टाॅप
तनु ने पांचवां स्थान प्राप्त कर किया नाम रोशन कनीना 26 जून (निस) तनु इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा जारी स्नातक के छठे समेस्टर की परीक्षा में राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी की छात्रा नैन्सी निवासी गुढ़ा ने 91.25 फीसदी अंक...
Advertisement
तनु ने पांचवां स्थान प्राप्त कर किया नाम रोशन
कनीना 26 जून (निस)
Advertisement
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा जारी स्नातक के छठे समेस्टर की परीक्षा में राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी की छात्रा नैन्सी निवासी गुढ़ा ने 91.25 फीसदी अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय टॉप किया है। वहीं छात्रा तनु ने विश्वविद्यालय में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में अनुशासन व उचित शैक्षणिक माहौल के कारण ही छात्राएं परीक्षा परिणाम में परचम लहरा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष विश्वविद्यालय की टॉपटेन सूची में उन्हाणी महाविद्यालय की छात्राएं शामिल होती रही हैं।
Advertisement
×