मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नमो युवा रन 21 सितंबर को, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिखाएंगे हरी झंडी

हरियाणा में सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुग्राम जिले में 21 सितंबर को नमो युवा रन का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल पांच किलोमीटर दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह दौड़ लेजर...
Advertisement
हरियाणा में सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुग्राम जिले में 21 सितंबर को नमो युवा रन का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल पांच किलोमीटर दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह दौड़ लेजर वैली पार्किंग से शुरू होकर मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के अंडरपास से होकर वापस आयोजन स्थल पर समाप्त होगी।

अनुमानित रूप से 10,000 प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे। डीसी अजय कुमार ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। एडीसी वत्सल वशिष्ठ ओवरआल इंचार्ज होंगे।

Advertisement

दौड़ के रूट, पार्किंग, स्वास्थ्य टीम, सड़क मरम्मत, आयोजन स्थल की सज्जा, पीने के पानी और जलपान की व्यवस्थाएं विभागवार निर्धारित की गई हैं। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि मार्ग में यातायात और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इस अवसर पर सीईओ रविंद्र कुमार, जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया, एसडीएम परमजीत चहल, संजीव सिंगला, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, रविंद्र कुमार, सीटीएम सपना यादव, प्रिंसिपल रविंद्र कुमार, जीतपाल रोज, डीईओ इंदू बोकन, एईओ जगदीश अहलावत व सिविल डिफेंस से वार्डन मोहित सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

दो दिवसीय मंडल स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता आज से

इसके अलावा, गुरुग्राम में मंडल स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का आयोजन 18 और 19 सितंबर को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-38 में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा करेंगे और विजेताओं को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में रस्साकशी, कबड्डी (नेशनल स्टाइल), वॉलीबाल और एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएं जैसे 100, 200, 400, 800 मीटर रेस, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट, डिसकस थ्रो और कुश्ती आयोजित की जाएंगी। अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया ने सभी संस्थाओं से अधिक से अधिक श्रमिकों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments