राव तुलाराम के नाम पर अस्पताल का नामकरण ऐतिहासिक निर्णय : संदीप यादव
भाजपा नेता एडवोकेट संदीप यादव नीरपुर ने महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज कोरियावास के सामान्य अस्पताल का नामकरण शहीद राव तुलाराम के नाम पर किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व...
भाजपा नेता एडवोकेट संदीप यादव नीरपुर ने महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज कोरियावास के सामान्य अस्पताल का नामकरण शहीद राव तुलाराम के नाम पर किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है और शहीदों के सम्मान को नई पहचान देता है। संदीप यादव ने कहा कि शहीद राव तुलाराम ने स्वतंत्रता संग्राम में साहस, समर्पण और अदम्य देशभक्ति की अद्वितीय मिसाल पेश की। अस्पताल का नाम उनके नाम पर रखे जाने से न केवल उनके बलिदान की स्मृति सदैव जीवित रहेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह सदैव दक्षिण हरियाणा के हितैषी रहे हैं। आरती सिंह स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं, जिसके चलते महेंद्रगढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार आया है।

