Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मनीषा मौत मामले में नैना चौटाला ने सरकार पर उठाये सवाल

जजपा नेत्री व पूर्व विधायक नैना चौटाला ने भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत मामले में प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ छिपाने के लिए मेन स्ट्रीम व सोशल मीडिया को सरकार ने बैन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में सोमवार को कार्यकर्ता से मिलती पूर्व विधायक नैना चौटाला। -हप्र
Advertisement

जजपा नेत्री व पूर्व विधायक नैना चौटाला ने भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत मामले में प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ छिपाने के लिए मेन स्ट्रीम व सोशल मीडिया को सरकार ने बैन कर दिया। सच्चाई दिखाने वालों पर केस दर्ज किया और जो सच्चाई उगल रहे हैं, उनको गिरफ्तार कर रहे हैं। मनीषा मामले में सरकार द्वारा परिवार व मीडिया पर प्रेशर बनाया जा रहा है।

नैना चौटाला ने सोमवार को दादरी व बाढड़ा हलके में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से बात की। नैना ने कहा कि सीएम के आदेशों पर मनीषा मामले की सच्चाई दिखाने वालों पर रोक लगा दी गई है। बच्चों के चिकित्सक से मनीषा का पोस्टामार्टम करवाया गया। ये राजनीति नहीं बल्कि मामले में ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नायब सैनी प्रदेश के सबसे कमजोर सीएम हैं, बेटी बचाने में असफल रहे हैं। इस अवसर पर शीला भ्याण, पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, नरेश द्वारका, रविंद्र सांगवान चरखी, ऋषिपाल उमरवास, सज्जन बलाली, विजय श्योराण, राकेश कलकल, जिला प्रेस प्रवक्ता राजेंद्र हुई, हेडमास्टर प्रभुराम गोदारा, पूर्व सरपंच कैलाश पालड़ी, धनसिंह कारी, दीपेश कारी, कृष्ण ठेकेदार काकड़ौली, सुनील चांदवास, संदीप सिरसली, हरिराम पहलवान कादमा, तेजवीर काकड़ौली, संदीप धारणी, धूप सिंह नौरंगाबास भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×