मनोहर लाल खट्टर के नक्शे कदम पर चल रहे नायब सैनी : यतेंद्र राव
मंडी अटेली, 17 मार्च (निस) : भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष बनने पर यतेंद्र राव का पहली बार अपने कस्बे मंडी अटेली में पहुंचने पर बुधवार को विभिन्न स्थानों पर नागरिक अभिनंदन किया गया। यतेंद्र राव ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। यही कारण है कि केंद्र व प्रदेश मेें तीसरी बार सरकार बनी है। पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में नायाब कार्य हो रहे हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के नक्शे कदम पर चल कर मेरिट के आधार पर रोजगार उपलब्ध होने से युवाओं में सकारात्मकता बढ़ी है।
अटेली कस्बे के वार्ड 12 में युवा नेता अनुज जांगड़ा के नेतृत्व में कस्बे के गणमान्य लोगों ने यतेंद्र राव का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर समाजवादी नेता डा. जितेंद्र पाल, तरुण यादव, श्याम सुंदर, पवन मास्टर, कैलाश यादव, अजीत राव, सुनील प्रजापत, बिरेंद्र प्रजापत, आकाश भारद्वाज, जीतू यादव, प्रशांत सोनी, प्रेमलता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा खोड़ मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया।