Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर पालिका ने तीन माह में की 30 लाख रुपये किराये की रिकवरी

कनीना, 23 जून (निस)कनीना नगर पालिका के अंतर्गत 629 दुकानों में से 300 दुकानों से पिछले तीन माह में 30 लाख रुपये की रिकवरी की गई है। इन दुकानों का किराया पिछले समय से लंबित था। करीब ढ़ाई करोड रुपये...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कनीना, 23 जून (निस)कनीना नगर पालिका के अंतर्गत 629 दुकानों में से 300 दुकानों से पिछले तीन माह में 30 लाख रुपये की रिकवरी की गई है। इन दुकानों का किराया पिछले समय से लंबित था। करीब ढ़ाई करोड रुपये और अटके हुए हैं। इसे लेकर नपा प्रशासन द्वारा दुकानदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे। दुकानों से होने वाली आमदनी को विकास कार्यों पर खर्च की जाती है, लेकिन पिछले 5-6 वर्षों से दुकानदारों द्वारा नियमित रूप से किराया न देने से मोटी राशि अटकी हुई है। इन दुकानों में 72 दुकानों पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा हक जताया जा रहा है, जिस पर अभी तक फैसला नहीं हो सका है। हाल ही में हुई पैमाइश में 8 दुकानें बिजली निगम कार्यालय की भूमि चिन्हित हुई हैं। इन दुकानों का पिछले करीब 13 वर्ष से किराया लंबित है। नगरपालिका कनीना के अधीन 2878 कनाल भूमि है, जिसमें से 335 कनाल भूमि कृषि योग्य है, जिसे प्रतिवर्ष बोली पर छोडा जाती है। करीब 480 कनाल भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। जिन्हें छुडवाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
×