मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेटी मर गई, बेटा जेल, मेरा घर पूरी तरह से बर्बाद

गांव काहनी में ऑनर किलिंग मामले में आरोपी की मां बोली-बेटी का पति बेटे को देता था ताने
Advertisement

रोहतक जिले के गांव काहनी में हुई ऑनर किलिंग मामले में नया मोड़ सामने आया है। आरोपी की मां ने बताया कि बेटी का पति अक्सर उसके बेटे को फोन पर आपतिजनक मैसेज भेजता था और कई बार रास्ता रोककर भी उसका मजाक उड़ता था। ऐसे हालात में उसका बेटा यह सब नहीं करता तो क्या करता। हालातों के चलते उसका बेटा अपराधी बना है। बेटी मर गई और बेटा जेल चला गया, मेरा घर तो पूरी तरह से उजड़ गया। मां ने सरकार व पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष न्याय की मांग की है। सपना की मां अनिता ने बताया कि बेटी का पति सूरज अपने दोस्तों के बीच में उसके बेटे संजू का मजाक उड़ता था। रास्ता रोकर उसे टॉर्चर करता था और फोन पर गंदे मैसेज भेजता था कि तेरे भानजा हुआ है, पीलिया लेकर कब आ रहा है। अनीता ने बताया कि संजू पढाई में बहुत होशियार व बहुत शांत स्वभाव का लड़का है और बार-बार सूरज उसे ताने मारकर परेशान करने लगा तो हालात ऐसे हो गए कि बेटे को यह कदम उठाना पड़ा। इतना ही नहीं सूरज के कारण ही संजू को स्कूल से पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी। अनिता ने बताया कि बेटी सपना मर गई और बेटा संजू जेल चला गया उसका परिवार तो पूरी तरह से खत्म हो गया, ऐसे में सूरज का क्या बिगड़ा है।

Advertisement
Advertisement
Show comments