ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, श्रद्धा का उमड़ा सैलाब
गुरुग्राम,14 जुलाई, ( हप्र)
सावन माह के पहले सोमवार को जिला नूंह में भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द्र का एक अनुपम संगम देखने को मिला, जब ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ निकाली गई। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और समाज में भाईचारे की प्रार्थना की। यह यात्रा फिरोजपुर झिरका स्थित झिरकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची और अंत में गांव सिंगार के श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर में समापन हुआ। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से अमन-चैन के साथ सम्पन्न हुई। जिला प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। उन्होंने कहा कि यात्रा का जिले के 60 से अधिक स्थानों पर विभिन्न धर्मों व समुदायों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, व्यापारी संगठन व स्थानीय ग्रामीणों ने पंडाल व स्वागत द्वार सजाकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का मंदिर कमेटियों के साथ जिला के गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया, जिसमें वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, भाजपा जिलाध्यक्ष कंवर सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र पटेल, भानीराम मंगला, गुरुचरण सिंह मलिक, नत्थूराम गुर्जर व संयोजक नरेंद्र शर्मा सहित अन्य जिले के प्रबुद्ध लोगों ने फूलों से यात्रा का स्वागत किया। इन सभी ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
मुस्लिमों ने बरसाए फूल-खास बात यह रही कि क्षेत्र के मुस्लिमों ने इस बार यात्रा पर पत्थर नहीं फूल बरसाए गए और हिंदू-मुस्लिम एकता व भाईचारे की सराहना की। यात्रा पूरी होने पर जिला प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।