किराये पर रह रहे मामा की हत्या, भांजे से पूछताछ
गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति की सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बिशनपुर गौंडा निवासी बद्रीनाथ के रूप में हुई है, जो यहां नाहरपुर कासन गांव में अपने भांजे के साथ किराये पर रह रहा था।
हत्या की सूचना मिलते ही मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
बताया गया है कि घटना के समय मृतक का भांजा घर से बाहर था, लेकिन पुलिस को उनके बीच किसी विवाद की जानकारी मिली है। ऐसे में पुलिस को शक है कि हत्या में पारिवारिक रंजिश भी एक कारण हो सकती है। फिलहाल भांजे से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाल रही है। जल्द ही मामले के खुलासे की उम्मीद जताई गई है।