Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

murder in charkhi school : युवक की छुरा घोंपकर हत्या का आरोपी गिरफ्तार

fight over a girl getting on the school bus
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी में डीएसपी सुभाष चंद्र हत्या के मामले की जानकारी देते हुए। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 21 दिसंबर (हप्र) : Murder in charkhi dadri school : जिले के गांव चरखी स्थित एक निजी स्कूल में बस चालक की शिकायत करने पहुंचे युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए गए छुरे को भी बरामद किया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Murder in school  : यह है पूरा घटनाक्रम

पुलिस को दी शिकायत में गांव घिकाड़ा के सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि उनका बेटा प्रतीक चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल में पढ़ता है। शुक्रवार सुबह उनके बेटे को लेने के लिए स्कूल की बस आई थी। उनकी पत्नी बेटे को बस तक छोड़ने के लिए गई थी और उनके साथ बेटी लक्षित भी थी।

पत्नी ने बेटे को स्कूल बस में बैठा दिया। इसी दौरान चालक ने लापरवाही से बस उनकी बेटी लक्षित पर चढ़ा दी। बस ऊपर से गुजर जाने से बेटी घायल हो गई। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। बाद में सरपंच अपने दोस्त धर्मबीर उर्फ नवीन, अमित, साहिल व अन्य को लेकर ग्रीन मिडोज स्कूल शिकायत करने पहुंचे थे।

साजिश के तहत गांव के लोगों को बुलाया 

दौरान स्कूल संचालक योगेंद्र व सुरेश ने गांव वालों को साजिश के तहत बुला लिया। इस दौरान हुए झगड़े में गांव चरखी निवासी कर्मबीर ने छुरे से नवीन पर हमला कर दिया और फरार हो गया। घायल को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में लाया गया। वहां से उसे रोहतक रेफर किया गया। रोहतक में इलाज के दौरान नवीन ने दम तोड़ दिया। मामले में सदर थाना पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज करके जांच शुरु की थी। वारदात के अगले ही दिन थाना सदर दादरी की टीम ने मुख्य आरोपी गांव चरखी निवासी कर्मबीर उर्फ कन्नी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कहा

डीएसपी सुभाषचंद्र ने बताया कि आरोपी गांव चरखी निवासी कर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त छूरा भी बरामद कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है, उससे और पूछताछ की जाएगी।

Advertisement
×