हत्यारोपी सरपंच निलंबित
गांव मुलोदी के सरपंच प्रवीण कुमार को हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद अब गांव में नए कार्यवाहक सरपंच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए 24 अक्तूबर को पंचायत के पंचों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें बहुमत वाले पंच को कार्यवाहक सरपंच नियुक्त किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रवीण कुमार पर 12 मई को अपने ही गांव के सेवानिवृत्त कैप्टन रामसिंह की हत्या का गंभीर आरोप है। आरोप है कि सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामसिंह के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया था, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना की वीडियो मृतक की पुत्रवधू ने बना ली थी और पुलिस को सौंपी थी। घटना के बाद आरोपी बोलेरो गाड़ी में फरार हो गए थे, लेकिन मौके पर आधार कार्ड और एक फोन नंबर वाली पर्ची छोड़ गए थे, जो पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुए।
लगभग पांच महीने फरार रहने के बाद, पुलिस ने प्रवीण कुमार को 5 अक्तूबर, 2025 को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार होने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने प्रवीण कुमार को निलंबित करने का निर्णय लिया।
ग्राम सचिव अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें सरपंच के निलंबन का पत्र बीडीपीओ कार्यालय से प्राप्त हो चुका है और 24 अक्तूबर को पंचों की बैठक बुला ली गई है।