42 लाख से ज्यादा की लागत से बनेगी मुरारी विहार की गलियां : मूलचंद शर्मा
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा के मुरारी वबहार क्षेत्र में लगभग 42 लाख रुपये से अधिक की लागत से आरएमसी से बनने वाली 6 गलियों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य लगातार जारी हैं। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ क्षेत्र में सीवर लाइन, पानी की लाइन, सड़कों समेत सभी आवश्यक सुविधाओं का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में रिकॉर्ड स्तर पर विकास कार्य हुए हैं और आगे भी विकास की गति को किसी भी तरह से कम नहीं होने दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में क्षेत्र का चौतरफा विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन की यदि कोई अधिकारी समस्याएं नहीं सुनता है तो उसके बारे में उन्हें जरूर बताएं। कार्यक्रम में भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद योगेश शर्मा, पारस जैन, मुकेश सोरोत, सुषमा यादव, जेपी मास्टर, सुखबीर वशिष्ठ, राजकुमार शर्मा, इंद्रजीत, खेमचंद शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
