म्युनिसिपल एम्प्लाइज कारपोरेशन फेडरेशन ने किया विरोध प्रदर्शन
कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगें पूरी करने पर जोर दिया। इस अवसर पर कार्यालय यूनियन के प्रधान नरेश बैंसला ने कहा कि यूनियन हमेशा कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रही है और जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा।
शुक्रवार के विरोध में मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के प्रधान रमेशचंद पहलवान, उद्यान विभाग के प्रधान सुरजीत नागर, महासचिव तेजपाल चौधरी, वाहन चालक यूनियन के प्रधान नेत्रपाल शर्मा, फेडरेशन के कोषाध्यक्ष श्यामबीर डागर, मुख्य सलाहकार रण सिंह भड़ाना, कार्यालय यूनियन के मुख्य संगठनकर्ता दशरथ, रामबीर गुर्जर और कर्मचंद बघेल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
फेडरेशन के प्रधान रमेश जागलान, महासचिव विजय कुमार व प्रेस सचिव संदीप ने जारी बयान में बताया कि यदि निगम प्रशासन ने बातचीत से समस्या का समाधान नहीं किया तो हड़ताल और सामूहिक अवकाश करेंगे जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।