मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे नगर परिषद के सफाई कर्मचारी

हाथों में उल्टी झाड़ू और काले झंडे लेकर किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
नगर परिषद झज्जर के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने उल्टी झाड़ू और काले झंडे लेकर मार्च किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान शिवम चांवरिया ने कहा कि सरकार ने न तो न्यूनतम वेतन बढ़ाया है और न ही कच्चे कर्मचारियों को नियमित किया है। उन्होंने न्यूनतम वेतन 27 हजार रुपये करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और सरकार द्वारा बनाए गए नए पोर्टल को खत्म करने की मांग उठाई।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कर्मचारियों से जो वादे किए थे, सरकार अब उनसे पीछे हट रही है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन जिला स्तर से प्रदेशभर में फैलेगा। प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। विरोध शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कर्मचारियों के तेवर तीखे नजर आए।

 

Advertisement