नगर परिषद ने शहर में चलाया अतिक्रमण रोधी अभियान, 9 दुकानदारों के चालान
स्थानीय नगर परिषद अतिक्रमण को लेकर सख्त हो गई है। जिसके तहत मुख्य मार्गों पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। परिषद द्वारा चलाए गए अभियान के तहत दो दिनों में करीब नौ दुकानदारों के चालान किए गए। वहीं अन्य...
Advertisement
स्थानीय नगर परिषद अतिक्रमण को लेकर सख्त हो गई है। जिसके तहत मुख्य मार्गों पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। परिषद द्वारा चलाए गए अभियान के तहत दो दिनों में करीब नौ दुकानदारों के चालान किए गए। वहीं अन्य कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। नपा के दुकानदारों को सड़क से 10 फीट दूर सामान रखने तथा दुकान के आगे डस्टबीन रखने की हिदायत दी। शहर के महाबीर चौक से बस स्टैंड होते छलक नाले तक दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। अतिक्रमण के चलते इस मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसके अलावा बस स्टैंड के समीप दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण के चलते बसों को बस स्टैंड में प्रवेश करने परेशानी होती है। कई बार हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है। नप की ओर से समय-समय पर इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाता है। नपा की इस कार्रवाई के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस ने भी सहयोग दिया। ट्रैफिक एसएचओ अनिल कुमार की अगुवाई में सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े करीब 20 वाहनों के चालान काटे गए।
सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Advertisement
डीएमसी रणवीर सिंह का कहना है कि नप की ओर से समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहर में काफी दुकानदारों ने डस्टबीन नहीं रखा है। दुकानदार सड़क पर खुले में कूड़ा डालते हैं। यह किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही सड़क पर कूड़ा डालने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Advertisement