मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने सुनी लोगों की समस्याएं

नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ धरमपुरा कॉलोनी का दौरा कर वहां रहने वाले लोगों की समस्याएं सुनी। धरमपुरा निवासियों ने चेयरपर्सन के समक्ष जलभराव, टूटी हुई गलियां, डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी...
बहादुरगढ़ की धरमपुरा कॉलोनी में शुक्रवार को समस्याएं सुनती हुई नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी। -निस
Advertisement

नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ धरमपुरा कॉलोनी का दौरा कर वहां रहने वाले लोगों की समस्याएं सुनी। धरमपुरा निवासियों ने चेयरपर्सन के समक्ष जलभराव, टूटी हुई गलियां, डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी धरमपुरा में नहीं आने, बरसाती नाले में आ रही रुकावटों और सीवर ब्लॉकेज जैसी समस्याएं रखीं। लोगों ने कहा कि इन समस्याओं के कारण बरसात के मौसम में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कॉलोनीवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि नगर परिषद शहरवासियों की सुविधाओं के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। इस मौके पर नगर परिषद के जेई आशीष कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग के जेई अतुल त्यागी, परवीन दलाल, ठेकेदार राकेश शर्मा सहित कॉलोनी के प्रमुख नागरिक मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement