Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने सुनी लोगों की समस्याएं

नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ धरमपुरा कॉलोनी का दौरा कर वहां रहने वाले लोगों की समस्याएं सुनी। धरमपुरा निवासियों ने चेयरपर्सन के समक्ष जलभराव, टूटी हुई गलियां, डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ की धरमपुरा कॉलोनी में शुक्रवार को समस्याएं सुनती हुई नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी। -निस
Advertisement

नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ धरमपुरा कॉलोनी का दौरा कर वहां रहने वाले लोगों की समस्याएं सुनी। धरमपुरा निवासियों ने चेयरपर्सन के समक्ष जलभराव, टूटी हुई गलियां, डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी धरमपुरा में नहीं आने, बरसाती नाले में आ रही रुकावटों और सीवर ब्लॉकेज जैसी समस्याएं रखीं। लोगों ने कहा कि इन समस्याओं के कारण बरसात के मौसम में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कॉलोनीवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि नगर परिषद शहरवासियों की सुविधाओं के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। इस मौके पर नगर परिषद के जेई आशीष कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग के जेई अतुल त्यागी, परवीन दलाल, ठेकेदार राकेश शर्मा सहित कॉलोनी के प्रमुख नागरिक मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
×