अतिक्रमण पर चला नगर निगम का हथौड़ा
रोहतक, 21 जून (निस)
नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कारवाई करनी शुरू कर दी है। शनिवार को नगर निगम की टीम हथौड़ा लेकर छोटूराम चौक पर पहुंची और दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। दुकानदारों का आरोप है कि बिना नोटिस के ही निगम की टीम जानबूझ कर परेशान करने के लिए कारवाई कर रही है, जबकि निगम अधिकारियों का कहना है कि पहले भी दुकानदारों को कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक अतिक्रमण को नहीं हटाया गया, जिसके चलते आज यह कारवाई की गई है। दरअसल शहर में कई स्थानों पर गंदे पानी की निकासी के लिए सड़क के साथ बरसाती नाले बनाए गए है, जिनके ऊपर दुकानदारों द्वारा पक्का अतिक्रमण किया गया है और बरसाती नालों की अच्छे से सफाई नहीं हो पाती है और मामूली सी बरतात होने पर ही जलभराव हो जाता है। बरसाती मौसम में जलभराव न हो इसके लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा नालो की सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है और इसी के तहत नालों के ऊपर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा दुकानदारों को पहले ही नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन दुकानदारों द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया, जिसके चलते अब नगर निगम की टीम ने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है। नगर निगम का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा और दुकानदार ने नालों पर अतिक्रमण किया तो कार्रवाई भी की जाएगी।