नगर निगम ने मीट विक्रेताओं पर की कार्रवाई, 18 दुकानें सील
फरीदाबाद, 26 जून (हप्र)
स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों के बाद नगर निगम ने बृहस्पतिवार को एनआईटी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को सील किया है।
निगमायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशों पर निगम एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा और जेई हर्ष चपराना के अलावा निगम की सेनेटरी विभाग एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया, निरीक्षक हरवीर रावत, सहायक सफाई निरीक्षक अजीत रावत की देखरेख में पुलिस दलबल के साथ यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि खुले में मीट बेचना कानूनी अपराध है और बिना परमिशन के अथवा धार्मिक संस्थाओं के पास स्कूल कॉलेज के पास इस तरीके की दुकान खोलना उचित नहीं है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई निगम की तरफ से लगातार जारी रहेगी। बता दे कि स्थानीय निवासियों को यहां मीट की दुकानों के सामने से मुंह पर कपड़ा रखकर बदबू से बचते हुए निकलना पड़ रहा था। मीट विक्रेताओं की लापरवाही चलते लोगों में नाराजगी थी और लोगों में निगम द्वारा की गई कार्यवाही से काफी राहत की सांस ली है। निगम द्वारा एनआईटी एन एच 4 में लगभग 11 दुकानें और एनआईटी 3 नंबर में मस्जिद के पास 7 मीट दुकानों को सील किया है। इस दौरान कुछ दुकानदार ताला लगाकर मौके से भाग गए। सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया ने बताया कि निगम द्वारा यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।