मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर निगम के अधिकारी एक-एक वार्ड को लें गोद : कृष्ण पाल गुर्जर

स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक
फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पार्षद और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। साथ हैं मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा व सतीश फागना। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रहे हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अरावली गोल्फ क्लब फरीदाबाद में विधायकों, पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्वच्छता के विषय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 को गति देना और वार्ड स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था।

बैठक में वार्ड-वाइज पार्षदों की समस्याओं को सुना गया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी एक-एक वार्ड को गोद ले और प्रतिदिन उसका निरीक्षण करें ताकि स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके। बैठक में विधायक मूलचंद शर्मा ने भी अपने सुझाव रखें और कहा कि शहर जब तक स्वच्छ नहीं बनेगा जब तक हम सब मिलकर स्वच्छता को लेकर जन आंदोलन नहीं चलाएंगे, हम सभी को मिलकर के लोगों को जागरूक करना होगा और बाजारों के अंदर भी सभी व्यापारियों को भी जागरूक करना होगा कि वह अपना कूड़ा डस्टबिन में ही डालें।

Advertisement

विधायक सतीश फागना ने भी अपने विचार रखें और कहा कि स्वच्छता अभियान में उनके वार्ड के पार्षद प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए और हरा भरा बनाने के लिए कार्य करना होगा, जब हरियाली होगी तो स्वच्छता भी नजर आएगी उन्होंने कहा कि सीएनडी वेस्ट को भी सड़कों से हटाया जाए।

नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। शहर के सभी पार्कों में ओपन जिम लगाने, झूले लगाने इसके अलावा स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सभी पार्षद उन्हें अपनी मांग दे सकते हैं जिस दिशा में जल्द ही संज्ञान लेते हुए उन कार्यों को करवाया जाएगा। बैठक में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा, विधायक सतीश फागना, निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, अतिरिक्त नगर आयुक्त डॉ. विजयपाल यादव, संयुक्त आयुक्त करण सिंह, संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी, इंजीनियरिंग और सफाई विंग के अधिकारी सहित पार्षद उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments