गुरुग्राम में नगर निगम की बैठक : स्वास्थ्य केंद्र, सीवर लाइन, स्वच्छता और टैक्स सुधार से जुड़े प्रस्ताव पास
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी से शहर को ‘मॉडल सिटी’ बनाने का लक्ष्य तेजी से साकार होगा। बैठक में सेक्टर-70 के पलड़ा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव पारित हुआ। साथ ही, सड़कों और चौकों के नामकरण से जुड़े 12 प्रस्ताव समिति को भेजे गए। सफाई कर्मचारियों की कमी को देखते हुए अतिरिक्त भर्ती पर विचार हुआ। खांडसा, कन्हई कॉलोनी और धनवापुर में नई सीवर लाइन व बूस्टर स्टेशन निर्माण की मांग को स्वीकृति के लिए भेजा गया।
सुशांत लोक में आधुनिक सामुदायिक केंद्र और सेक्टर-46 में स्पोर्ट्स क्लब स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। कादीपुर, न्यू कॉलोनी मोड़ और वार्ड-29 की मुख्य सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई। अवैध डेयरियों और सीवर में गोबर बहाने वालों पर भारी जुर्माने के निर्देश दिए गए।
वार्ड-21 में नया एमआरएफ (कचरा निस्तारण केंद्र) स्थापित करने का निर्णय लिया गया। मोलाहेड़ा और खोखरा जोहड़ के पुनर्जीवन, अतिक्रमण हटाने और जल स्रोतों के संरक्षण पर सहमति बनी। फरीदाबाद से बंधवाड़ी साइट पर कूड़ा लाने पर एक सप्ताह की समयसीमा तय की गई, जिसके बाद रोक लगाने का निर्णय हुआ। प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी, सैनिक विधवाओं को टैक्स छूट और कृषि भूमि पर चल रही व्यावसायिक इकाइयों से टैक्स वसूली के निर्देश भी दिए गए। यह बैठक गुरुग्राम की स्वच्छता, आधारभूत ढांचे, स्वास्थ्य सेवाओं और टैक्स सुधार की दिशा में नए विकास रोडमैप का आधार बनी।
