Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में नगर निगम की बैठक : स्वास्थ्य केंद्र, सीवर लाइन, स्वच्छता और टैक्स सुधार से जुड़े प्रस्ताव पास

सेक्टर-18 स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार को नगर निगम गुरुग्राम की सामान्य बैठक मेयर राज रानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर के समग्र विकास, स्वच्छता व्यवस्था, टैक्स सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं और आधारभूत ढांचे को...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बुधवार को नगर निगम की सामान्य बैठक में भाग लेते मेयर, विधायक, अधिकारी और पार्षद। (हप्र)
Advertisement
सेक्टर-18 स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार को नगर निगम गुरुग्राम की सामान्य बैठक मेयर राज रानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर के समग्र विकास, स्वच्छता व्यवस्था, टैक्स सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने से जुड़े कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में विधायक मुकेश शर्मा, निगमायुक्त प्रदीप दहिया, पार्षदगण और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।मेयर राज रानी मल्होत्रा ने कहा कि गुरुग्राम का तेजी से विस्तार हो रहा है और निगम की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक वार्ड में समान विकास हो। सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाना और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करना शीर्ष प्राथमिकता है। पार्षदों के सुझावों को विकास योजनाओं में शामिल किया जाएगा। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सीवर मरम्मत, जल निकासी, कचरा प्रबंधन और सड़क सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नागरिक सहभागिता बढ़ाने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।

विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी से शहर को ‘मॉडल सिटी’ बनाने का लक्ष्य तेजी से साकार होगा। बैठक में सेक्टर-70 के पलड़ा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव पारित हुआ। साथ ही, सड़कों और चौकों के नामकरण से जुड़े 12 प्रस्ताव समिति को भेजे गए। सफाई कर्मचारियों की कमी को देखते हुए अतिरिक्त भर्ती पर विचार हुआ। खांडसा, कन्हई कॉलोनी और धनवापुर में नई सीवर लाइन व बूस्टर स्टेशन निर्माण की मांग को स्वीकृति के लिए भेजा गया।

Advertisement

सुशांत लोक में आधुनिक सामुदायिक केंद्र और सेक्टर-46 में स्पोर्ट्स क्लब स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। कादीपुर, न्यू कॉलोनी मोड़ और वार्ड-29 की मुख्य सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई। अवैध डेयरियों और सीवर में गोबर बहाने वालों पर भारी जुर्माने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

वार्ड-21 में नया एमआरएफ (कचरा निस्तारण केंद्र) स्थापित करने का निर्णय लिया गया। मोलाहेड़ा और खोखरा जोहड़ के पुनर्जीवन, अतिक्रमण हटाने और जल स्रोतों के संरक्षण पर सहमति बनी। फरीदाबाद से बंधवाड़ी साइट पर कूड़ा लाने पर एक सप्ताह की समयसीमा तय की गई, जिसके बाद रोक लगाने का निर्णय हुआ। प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी, सैनिक विधवाओं को टैक्स छूट और कृषि भूमि पर चल रही व्यावसायिक इकाइयों से टैक्स वसूली के निर्देश भी दिए गए। यह बैठक गुरुग्राम की स्वच्छता, आधारभूत ढांचे, स्वास्थ्य सेवाओं और टैक्स सुधार की दिशा में नए विकास रोडमैप का आधार बनी।

Advertisement
×