Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर निगम गुरुग्राम की अतिक्रमण विरोधी मुहिम तेज, उद्योग विहार और सेक्टर-48 में हुई बड़ी कार्रवाई

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई की गई। एमसीजी की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने उद्योग विहार फेज-1 व फेज-4, सेक्टर-48 तथा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को नगर निगम की अतिक्रमण मुक्त अभियान टीम उद्योग विहार में रेहडी खोखा हटाते हुए।- हप्र
Advertisement

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई की गई। एमसीजी की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने उद्योग विहार फेज-1 व फेज-4, सेक्टर-48 तथा आसपास के क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई।

 नगर निगम गुरुग्राम ने हटवाई रेहड़ी पटरी

कार्रवाई के दौरान टीम ने रेहड़ी-पटरी, अवैध खोखे, टपरीनुमा ढाबे और शेडनुमा अस्थाई ढांचों को हटाया। अतिक्रमणकारियों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा सामान जैसे रेहड़ियां, तख्त सहित अन्य सामान को जब्त किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को सख्त चेतावनी दी कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

 नगर निगम गुरुग्राम की मुहिम रहेगी जारी

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार गुरुग्राम को साफ-सुथरा और सुचारू यातायात व्यवस्था वाला शहर बनाना एमसीजी का लक्ष्य है। अतिक्रमण केवल यातायात ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा में भी बाधा है। नगर निगम की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और बार-बार अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम की विशेष टीम नियमित रूप से विभिन्न सेक्टरों और व्यावसायिक क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर रही है। अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया केवल अस्थाई ढांचों तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थायी निर्माणों पर भी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

लोगों से निगम की अपील-

स्थानीय निवासियों ने निगम की इस मुहिम का समर्थन किया और मांग की कि यह कार्रवाई निरंतर होनी चाहिए, ताकि आमजन को सुगम यातायात और स्वच्छ वातावरण मिल सके। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जे से बचें और यदि कहीं अतिक्रमण हो रहा हो, तो इसकी सूचना तत्काल निगम कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1817 पर दें।

पीएनबी रिटायरीज का प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम रवाना

Advertisement
×