नगर निगम गुरुग्राम : वित्त एवं संविदा कमेटी के दो सदस्य चयनित, तीन मनोनीत को दिलाई शपथ
नगर निगम गुरुग्राम के सदन की सामान्य बैठक सोमवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, सेक्टर-18 में आयोजित हुई। बैठक में शहर के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक की शुरुआत में सरकार द्वारा मनोनीत तीन नए निगम सदस्यों नामत: सचिन देवतवाल, विक्रांत यादव और कृष्ण स्वामी को शपथ दिलाई गई। साथ ही, वार्ड-21 से निगम सदस्य अवनीश राघव के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें बधाई दी गई। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम की वित्त एवं संविदा कमेटी के दो सदस्यों का चयन किया गया। इनमें वार्ड-1 से सुंदर सिंह और वार्ड-25 से अनूप सिंह शामिल हैं। इस कमेटी की चेयरपर्सन स्वयं मेयर राजरानी मल्होत्रा हैं।
ऑडिट रिपोर्ट और विकास प्रस्ताव
वित्त वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी गई, जिस पर चर्चा के दौरान रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली के विस्तार की सिफारिश की गई। सदन सदस्यों के नाम के साइनेज बोर्ड लगाने, स्ट्रीट लाइट रेट कॉन्ट्रेक्ट की स्वीकृति, अर्बन पीएचसी के लिए स्वास्थ्य विभाग को भूमि हस्तांतरण और विकास शुल्क में कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, पेयजल कनेक्शन मीटर के लिए शिविर लगाने, चारों जोन में एक-एक सीबीजी प्लांट स्थापित करने और अन्य विकासात्मक पहलुओं पर भी विचार-विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम शहर की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सीवरेज मॉनिटरिंग सेल द्वारा 40 क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहां चरणबद्ध तरीके से अप्रैल 2026 तक सीवरेज समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।
बैठक में ये सदस्य रहे उपस्थित
बैठक में सदन सदस्य सुंदर सिंह, ज्योत्सना यादव, राकेश यादव, प्रदीप कुमार पदम, रामअवतार राणा, सतपाल, दिनेश दहिया, नरेश कुमार, अवनीश राघव, महावीर, कुलदीप यादव, रुचि, पवन कुमार, प्रथम वशिष्ठ, भारती हरसाना, विक्रमजीत सिंह, नेहा देवतवाल, ज्योति सुमित जैलदार, राजसिंह अमित, नारायण भड़ाना, सोनिया यादव, विकास यादव, कुणाल यादव, आरती यादव, अनूप सिंह, सुनीता रानी, आशीष गुप्ता, धर्मवीर भांगरोला, ऊषा, मधु बत्रा, दिलीप साहनी, विजय, सुरेखा, परमिंदर कटारिया और रेखा शामिल रहे। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका व रविंद्र यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, डॉ. नरेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।