Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर निगम, जीएमडीए ने चलाया संयुक्त अभियान, हटाए अतिक्रमण

गुरुग्राम, 2 जून ( हप्र) गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) द्वारा सोमवार सुबह सेक्टर 39/46 डिवाइडिंग रोड पर संयुक्त रूप से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। विभागों को इस सेक्टर की सर्विस रोड पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 2 जून ( हप्र)

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) द्वारा सोमवार सुबह सेक्टर 39/46 डिवाइडिंग रोड पर संयुक्त रूप से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। विभागों को इस सेक्टर की सर्विस रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के बारे में नागरिकों से कई शिकायतें मिली थीं और इस समस्या को दूर करने के लिए कार्रवाई की गई।

Advertisement

यह पाया गया कि यूनिटेक साइबर पार्क के नज़दीक बड़ी संख्या में अवैध रेहड़ी और ठेले चल रहे थे। इसके अलावा, इस रोड पर जीएमडीए द्वारा विकसित साइकिल ट्रैक और दोपहिया लेन का भी कारों और बाइकों द्वारा अवैध पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग किया जा रहा था। गुरुग्राम नगर निगम की टीमों ने पहले चार मौकों पर साइट का दौरा किया था और अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया था और अनधिकृत ठेले मालिकों को क्षेत्र खाली करने की चेतावनी जारी की थी। निर्देशों के बावजूद, उन्होंने कानून का उल्लंघन जारी रखा और इस वजह से यह सर्विस रोड काफी अवरुद्ध थीं, जिसके कारण मात्र 500 मीटर की दूरी को पार करने में लगभग 45 मिनट से एक घंटे तक का समय लगता था।

मामले का संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम में अतिक्रमण हटाने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी और डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अभियान में जीएमडीए के एटीपी और जेई, एमसीजी के जेई, सीएमओ, एमसीजी की टीम और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
×