भरत मिलाप उत्सव पर होगा मुंडकटी दंगल : रतन सौरोत
वर्षों से चले आ रहे ऐतिहासिक मुंडकटी दंगल का आयोजन इस बार भरत मिलाप उत्सव के अवसर पर 3 अक्टूबर को होगा। यह जानकारी मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मुंडकटी दंगल के संयोजक एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत ने दी। उन्होंने बताया कि इस दंगल का आयोजन पहले बलदेव छठ पर आयोजित किया जाता था, लेकिन कई बार बारिश के कारण दंगल में अवरोध बनता था, इसलिए कमेटी ने फैसला लिया है कि इस दंगल का आयोजन दशहरा के बाद भरत मिलाप के अवसर पर होगा। उन्हाेंने कहा कि इस 42वें दंगल में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान से नामी पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। इस दंगल में लाखों रुपए की कुश्ती कराई जाएंगी। सबसे बड़ी कुश्ती 1 लाख की होगी। उन्होंने कहा कि सौरोत चौबीसी पाल के इस प्रमुख दंगल में दारा सिंह जैसे पहलवान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए आ चुके हैं। मौके पर उनके साथ अजीज कुरैशी, जोगेंद्र प्रधान, राजू मरौली, अजीत मरौली, जय सिंह ठाकुर व अनिल पंडित मौजूद रहे।