मुकेश कुमार सर्वसम्मति से बने नाहड़ ब्लॉक के प्रधान
मीटिंग में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मीटिंग में समिति के संरक्षक ओमप्रकाश डाबला, प्रधान हेडमास्टर वेदप्रकाश, महेंद्र सिंह रिटायर्ड प्रिंसिपल, जेई विजय डाबला, रवि प्रकाश इंदौरा, रामोतार नाहड़, प्रो. राजेश, प्रो. हरिओम खनगवाल, रवि प्रकाश इन्दौरा, प्रो. बॉलयोगेश्वर ने विचार रखे। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि समाज को नशे की बुराई से दूर रखने का प्रयास किया जाएगा तथा शिक्षा के प्रति समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर समाज के बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था जल्द की जाएगी।
मीटिंग के बाद धानक समाज की नाहड़ ब्लाक की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मुकेश कुमार को प्रधान, नरेश कुमार इन्दौरा बहरमपुर को उपप्रधान, मोहित इन्दौरा को महासचिव, बिक्रम सिंह (राजू) कान्हड़वास को सह सचिव, राकेश (श्याम जेई) कोषाध्यक्ष, मातूराम डाबला को सह कोषाध्यक्ष, प्रेस सचिव संदीप डाबला, समन्वयक प्रताप सिंह नाहरगढ़, संरक्षक रामोतार नाहड़, कार्यकारिणी सदस्य फकीर चंद इन्दौरा, छाजूराम भाकली व राजसिंह मोरवाल को बनाया गया है। इस अवसर पर संदीप सोलंकी, मोहिन्द्र सिंह, राजकुमार, किरोड़ी लाल, नफे सिंह, भगत सिंह, राकेश खनगवाल, सुभाष, उमिर सिंह, श्रीचंद, प्रमोद इन्दौरा आदि उपस्थित थे।