एमएसएमई कनेक्ट-25 : डिजिटल युग में उद्योगों को सशक्त बनाने की ओर एक कदम
बल्लभगढ़, 1 जून (निस)
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को डिजिटल रूप ने से सक्षम बनाने के उद्देश्य से, भारत की अग्रणी बी2बी ई-कॉमर्स ट्रेड इंडिया ने अखिल भारतीय एमएसएमई मंच (एआईएफओएम) के साथ मिलकर रेडिसन ब्लू फरीदाबाद में एमएसएमई कनेक्ट-25 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक एमएसएमई उद्यमियों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसमें विशेष अतिथि एआईएफओएम के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक व रिटायर्ड आईएएस डॉ. एनसी वधवा, राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर, व सीईओ संदीप सेठी ने कहा कि एमएसएमई अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं। ये न केवल देश के सकल में लगभग 30 प्रतिशत योगदान देते हैं, बल्कि 45 प्रतिशत मेन्युफैक्चरिंग उत्पादन और 110 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार भी प्रदान करते हैं। इनका योगदान नवाचार, उद्यमिता और शहरी.ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में समावेशी विकास के लिए बेहद अहम है।