Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांसद खेल महोत्सव का समापन, नारनौल में मेगा स्टेडियम को मंजूरी

जिले को मिली खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की नई सौगातें

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर 29 अगस्त से शुरू हुआ ‘सांसद खेल महोत्सव’ रविवार को भिवानी के खेल स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। समापन के बाद महेंद्रगढ़ के लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रोटोकॉल संयोजक संदीप मालड़ा और खेल संयोजक सुधीर चांदवास ने बताया कि दो दिन तक चली प्रतियोगिताओं में जिले के लगभग 1100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव की रूपरेखा सांसद धर्मबीर सिंह ने इस प्रकार तैयार की कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिल सके।

Advertisement


इसी क्रम में मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में सांसद धर्मबीर सिंह ने महेंद्रगढ़ जिले के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विशेष मांग रखी, जिसके परिणामस्वरूप जिले के चार खेल परिसरों के जीर्णोद्धार के लिए लगभग 96 लाख रुपये की मंजूरी मिली है।

Advertisement

नारनौल के बडगांव–बडकोदा में 13 एकड़ से अधिक भूमि पर मेगा खेल स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया भी मंजूर हो गई है, जो लगभग 10 वर्षों से लंबित थी।
सांसद ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों व कोचों से कहा कि देसी खानपान अपनाने से खिलाड़ी लंबे समय तक फिट रहते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में क्लस्टर बनाकर बेहतर स्टेडियम विकसित किए जाएंगे।
इस अवसर पर महेंद्रगढ़ संयोजक योगेश शास्त्री, पाली के सरपंच देसराज, कोच अनिल पहलवान और अरविंद टिंकू सतनाली उपस्थित रहे।

जिले को मिली प्रमुख सौगातें

  • नारनौल के बडगांव–बडकोदा में 13 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनेगा मेगा खेल स्टेडियम

  • जिले के चार खेल परिसरों के जीर्णोद्धार हेतु 96 लाख रुपये मंजूर

  • गांव पाली और दनचोली में लगाई जाएगी जिम

  • सतनाली गांव में 5 लाख की लागत से लगेगा कुश्ती मैट

  • गांव दौंगड़ा अहीर में स्टेडियम के लिए सांसद द्वारा 1 लाख की राशि

  • जिला महेंद्रगढ़ के 1100 खिलाड़ियों को वितरित किए गए दो-दो स्पोर्ट्स किट्स

Advertisement
×