मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव रानीला में सांसद खेल महोत्सव का आगाज

गांव रानीला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में शनिवार को सांसद धर्मबीर सिंह ने विधायक सुनील सांगवान के साथ मिलकर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस महोत्सव में दादरी विधानसभा के विभिन्न गांवों से अनेक प्रतिभागियों और टीमों ने...
चरखी दादरी के गांव रानीला में खेल महोत्सव के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

गांव रानीला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में शनिवार को सांसद धर्मबीर सिंह ने विधायक सुनील सांगवान के साथ मिलकर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस महोत्सव में दादरी विधानसभा के विभिन्न गांवों से अनेक प्रतिभागियों और टीमों ने भाग लिया। मुख्यातिथि सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन ग्रामीण युवाओं को अपनी छिपी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं और आने वाले समय में यहीं से निकलने वाले खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की उभरती खेल प्रतिभाओं को नई दिशा और पहचान मिल रही है। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल, कुश्ती और रस्साकशी सहित अनेक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि संजीत परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, सुधीर चांदवास, इंद्र सिंह फोगाट, संजय बंसल, विक्की कोच व संजय सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments