अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे सांसद मनोज तिवारी
अनंगपुर संघर्ष समिति के तत्वावधान में ऐतिहासिक गांव अनंगपुर चौपाल पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 19वें दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी समर्थन करने पहुंचे। सर्वप्रथम ग्रामवासियों ने सांसद से अपनी मल्कियत एवं प्रवासियों के आशियानों को बचाने की गुहार लगाई। सांसद मनोज तिवारी ने अनंगपुर वासियों एवं प्रवासियों को आश्वासन दिया कि लोकसभा में इस मामले का उठाउंगा और पीएम मोदी को चिट्ठी लिखुंगा। साथ ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से 22 जुलाई को बात करूंगा। भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी गांव व प्रवासियों की परेशानी से अवगत करवाएंगे और अनंगपुर वासियों एवं प्रवासियों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। वह सरकार पर भरोसा रखें। क्योंकि भाजपा कभी भी उजाड़ने का काम नहीं करती। सासंद तिवारी ने कहा कि कुछ दिन बाद अनंगपुर धरना पर चाय पीने के लिये फिर आएंगे। इस अवसर पर अजय पाल सरपंच, हरीचंद, भीम सिंह, चमन भड़ाना, ऋषिपाल, धर्म गुर्जर, सुशील, रिंकू, विवेक भड़ाना, सूबी भड़ाना, महेन्द्र सिंह, दिनेश, भगवत, बल्ली पहलवान, जितेन्द्र भड़ाना, सुन्दर भड़ाना, सतदेव, फिरे, राजकुुमार, अमित, सनोज भड़ाना व ओमपाल सहित अनेक गणमान्य लोग व समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। गांव अनंगपुर संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद का धन्यवाद किया और गांव को इस विपत्ति से बचाने की अपील की।