सांसद कु. सैलजा ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को लिखा पत्र
फरीदाबाद, 29 मई (हप्र)
फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा किया जा रहा आन्दोलन का असर अब दिखने लगा है। विधायक आफताब अहमद, विधायक रघुबीर तेवतिया व भाजपा विधायक सतीश फागना द्वारा रेफर मुक्त संघर्ष समिति के आन्दोलन को विधानसभा पटल पर रखने के बाद अब सिरसा से लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कु. सैलजा ने हरियाणा प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को पत्र लिखकर फरीदाबाद में रेफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे आन्दोलन से अवगत करवाया।
सांसद कु. सैलजा ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को पत्र लिखा है कि फरीदाबाद जिले की जनस्वास्थ्य से जुड़ी अत्यंत गंभीर स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहती हूं। फरीदाबाद हरियाणा का प्रमुख औद्योगिक एवं जनसंख्या की दृष्टि से अत्यधिक घनत्व वाला जिला है, जिसकी कुल जनसंख्या लगभग 25 लाख के आसपास है। इसमें से शहरी क्षेत्र में ही करीब 17 लाख नागरिक निवास करते हैं। इतनी बड़ी आबादी के अनुपात में यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं अत्यंत अपर्याप्त हैं।
फरीदाबाद में बीके अस्पताल मुख्य सरकारी चिकित्सा संस्थान है, वहां पर डॉक्टरों एवं चिकित्सकीय स्टाफ की भारी कमी है। साथ ही आवश्यक दवाइयों की निरंतर अनुपलब्धता के कारण आमजन को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
परिणामस्वरूप अधिकांश रोगियों को दिल्ली या अन्य शहरों के अस्पतालों में भेजा जाता है, जिससे समय पर इलाज में बाधा उत्पन्न होती है एवं जीवन-हानि का जोखिम बढ़ जाता है।
इस समस्या को लेकर रेफर मुक्त अभियान समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा द्वारा सिविल अस्पताल के बाहर बी के चौक पर विगत कई महीनों से शांतिपूर्ण जन आंदोलन चलाया जा रहा है। मशाल यात्रा, सांकेतिक भूख हड़ताल और प्रतीकात्मक विरोध के माध्यम से समिति ने यह मांग बार-बार दोहराई है कि फरीदाबाद में शीघ्र एक पूर्ण सुविधायुक्त ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की जाए, ताकि आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित हो सके।
फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा के अलावा उन सभी जन प्रतिनिधियों का आभार जताया है उन्होंने इस जायज मांग को किसी न किसी स्तर पर उठाया।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक रावल का भी आभार जताया जिन्होंने कुमारी सैलजा को इस मांग पत्र से अवगत करवाया था।