Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांसद कृष्णलाल पंवार ने गौशाला में किया चारा गोदाम का उद्घाटन

गुरुग्राम, 9 जुलाई (हप्र) फर्रुखनगर में स्थित दक्षिण हरियाणा की सबसे बड़ी श्री गऊशाला में रविवार को 72 लाख की लागत से बने एक चारा गोदाम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार और गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम के फर्रुखनगर में रविवार को भाजपा सांसद कृष्ण लाल पंवार और गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव मंच पर कार्यक्रम के दौरान । -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 जुलाई (हप्र)

फर्रुखनगर में स्थित दक्षिण हरियाणा की सबसे बड़ी श्री गऊशाला में रविवार को 72 लाख की लागत से बने एक चारा गोदाम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार और गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव लोहचब ने किया। सांसद ने 11 लाख रुपए सांसद कोष से दिए, तो गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने यहां खाद बनाने के लिए 50 लाख की लागत के प्रोम प्लांट लगाने की घोषणा की।

Advertisement

7200 गौवंश वाली इस गोशाला में आयोजित समारोह में बोलते हुए सांसद ने कहा कि मनोहर सरकार ने गौसंवर्धन और गौशालाओं की स्थिति सुधारने के लिए जो कार्य किए हैं, पहले कभी नहीं हुए। आने वाले समय में भाजपा सरकार गौवंश के हित के लिए और भी बड़े कदम उठाएगी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि सभी लोगों को गाय माता की सेवा के लिए कार्य करना चाहिए ताकि आने वाले समय में जल्द से जल्द हरियाणा में हर घर में गाय दिखाई दे। लोग घरों में गाय पालेंगे और उनकी सेवा करेंगे तो स्वास्थ और समृद्धि घर में वास करेगी।

Advertisement

आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने कहा कि नव निर्माण हुए चारा गोदाम में 17 हजार चारा रखने की क्षमता है। पूरन यादव ने कहा कि जल्दी प्रदेश की पांच गौशालाओं में बेहतर खाद बनाने के प्रोम प्लांट लगाए जाएंगे। यादव ने घोषणा की कि एक प्लांट फर्रुखनगर की इस गौशाला में भी लगाया जाएगा। जिस पर 50 लाख की लागत आएगी। यहां समाज सेवी संजय यादव, डिप्टी डायरेक्टर पुनीता गहलावत, भाजपा किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष बीरेंद्र यादव, दिनेश यादव, अशोक सिंह तंवर, बिजेंद्र गुलिया, विक्रम लोकरी, श्रीचंद प्रधान, हीरा लाल, बलजीत यादव आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×