ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एफसीआई की समिति के अध्यक्ष बने सांसद धर्मबीर सिंह, समर्थकों में खुशी

बहादुरगढ़, 21 मई (निस) हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष और भिवानी महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की सर्वोच्च परामर्श समिति का हरियाणा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सांसद धर्मबीर सिंह की नियुक्ति से उनके समर्थकों...
बहादुरगढ़ में बुधवार को सांसद धर्मबीर की नियुक्ति पर खुशी मनाते उनके समर्थक अनिल खत्री व अन्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 21 मई (निस)

हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष और भिवानी महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की सर्वोच्च परामर्श समिति का हरियाणा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सांसद धर्मबीर सिंह की नियुक्ति से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव व हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने मिठाई बांटकर उनकी नियुक्ति पर खुशी जाहिर की है। अनिल खत्री ने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह खाद्य आपूर्ति और वितरण प्रणाली को बेहतर करने और किसानों के हितों की रक्षा करते हुए उन्हें उनकी उपज की समय पर खरीद, भंडारण और भुगतान की व्यवस्था को और सुदृढ करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह ने राजनीतिक और सामाजिक जीवन में मिली हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। हरियाणा की तैराकी की जिम्मेदारी संभालने के साथ उन्होंने प्रदेश भर में आल वेदर स्विमिंग पूल बनवाये और बेहतर कोचिंग की व्यवस्था की जिसके चलते हरियाणा के तैराक नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स में पदक हासिल कर रहे हैं। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, तैराकी कोच साई जाधव, पदमपाल, सुनील खत्री, बलवान कादियान मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement