रेल मंत्री से मिले सांसद धर्मबीर, तीन मांगाें पर मिली सहमति
महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र की रेल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस मुलाकात में सांसद ने महेंद्रगढ़, अटेली और सतनाली रेलवे स्टेशनों से संबंधित कई लंबित मांगों को मंत्री के समक्ष रखा। रेल मंत्री ने इन प्रस्तावों पर तत्काल निर्णय लेते हुए तीन प्रमुख मांगों को स्वीकृति प्रदान की है।
बैठक के बाद सांसद ने बताया कि महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर अब वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव मंजूर कर दिया गया है। इससे न केवल तेज गति की यात्रा संभव होगी, बल्कि दिल्ली और जयपुर जैसे महानगरों से महेंद्रगढ़ की सीधी कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित होगी। सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा उठाई गई एक और मांग को रेल मंत्रालय ने आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए निर्णय लिया है कि ट्रेन संख्या 22451/52 (बांद्रा-चंडीगढ़ सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस), 15091/92 (टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस) तथा 22949/50 (बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस) में से किसी एक ट्रेन का ठहराव अटेली रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। इस ठहराव से अटेली और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए आसानी होगी।
सतनाली रेलवे स्टेशन को भी मिली राहत
सतनाली रेलवे स्टेशन पर भी एक ट्रेन के ठहराव को स्वीकृति दी गई है। यहां पर 19701/02 सैनिक एक्सप्रेस, 22471/72 बीकानेर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस या 14713/14 सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस। इनमें से किसी एक ट्रेन का ठहराव सतनाली स्टेशन पर किया जाएगा। बैठक के दौरान सांसद ने क्षेत्र में रेलवे के बुनियादी ढांचे, नई ट्रेनों की आवश्यकता, स्टेशन आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं के विस्तार से जुड़ी कई अन्य मांगें भी रखीं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें आश्वासन दिया कि इन पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा और विभागीय स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।