सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किया जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप
कांग्रेस के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को चरखी दादरी के गांवों में जलभराव से प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया। वे गांव नीमली में सरकारी स्कूल भी पहुंचे और पानी निकासी को लेकर सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए। सांसद ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार का डबल इंजन किसानों के खिलाफ फीट हुआ है। न जलनिकासी के प्रबंध और न ही सरकार फसलों का पूरा मुआवजा दे रही है। हरियाणा सरकार ने केंद्र से पैकेज भी नहीं मांगा और न केंद्र ने दिया तो ऐसे में किसानों की भरपाई कैसे होगी।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को झज्जर विधायक गीता भुक्कल सहित कांग्रेस नेताओं के साथ गांव नीमली के खेतों में भरे पानी का जायजा लेते हुए किसानों से बातचीत की। किसानों ने सांसद के समक्ष बताया कि बार-बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी उनके खेतों में पानी भरा हुआ है। सांसद ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल से फसलों की भरपाई करने का दावा सिर्फ दिखावा है। ऐसे तो किसानों को मुआवजा देने के दरवाजे ही बंद कर दिए हैं।जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध हों और प्रभावित क्षेत्रों को सरकार द्वारा बाढ़ ग्रस्त घोषित करना चाहिए। कांग्रेस संगठन को लेकर कहा कि जिलाध्यक्ष बने हैं अब प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष भी जल्द बनेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक सोमबीर गागड़वास, मनीषा सांगवान, नितिन जांघू, विजय मंदोला, अमन डालावास, प्रदीप गुलिया, प्रीतम बलाली, जगबीर घसोला व रणबीर घिकाड़ा इत्यादि थे।
असंवेदनशील साबित हुई सरकार : सांसद
झज्जर (हप्र) :
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के साथ गांव बिरोहड़, कालियावास, नीमली सहित कई अन्य गांवों में जलभराव से बर्बाद फसलों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी से बनी हरियाणा सरकार जलभराव मामले में असंवेदनशील सरकार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सात से पन्द्रह हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की बात कही है, जबकि पंजाब सरकार ने मुआवजा राशि बीस हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से देने की घोषणा की है। इस मौके पर पूर्व मंत्री और विधायक गीता भुक्कल के अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय यादव, डा.सुनील जाखड़, पूर्व एसीपी राजबीर जाखड़, जेपी कादयान, रामा नंद दलाल, सुमित भुक्कल, प्रदीप बिरोहड़ भी मौजूद रहे।