शादी के घर में मातम: सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता-भाई गंभीर
बड़कली के निकट उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बड़ा बेटा कुलदीप मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि छोटा भाई संदीप और पिता जयंती राम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को नलहड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही हवननगर गांव में मातम छा गया। परिवार में पहले से शादी की तैयारी चल रही थी। 27 नवंबर को कुलदीप के ममेरे भाई की शादी थी और घर में खुशियों का माहौल था। अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
