मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शादी के घर में मातम: सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता-भाई गंभीर

बड़कली के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे ने हवननगर गांव के एक खुशहाल परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। नगीना थाना क्षेत्र के निवासी जयंती राम अपने दो बेटों कुलदीप और संदीप को बाइक से ड्यूटी पर छोड़ने...
Advertisement
बड़कली के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे ने हवननगर गांव के एक खुशहाल परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। नगीना थाना क्षेत्र के निवासी जयंती राम अपने दो बेटों कुलदीप और संदीप को बाइक से ड्यूटी पर छोड़ने बड़कली जा रहा था। दोनों भाई मारुति सुजुकी कंपनी में कार्यरत थे और रोज की तरह शनिवार सुबह भी ड्यूटी पर निकल रहे थे।

बड़कली के निकट उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बड़ा बेटा कुलदीप मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि छोटा भाई संदीप और पिता जयंती राम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को नलहड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही हवननगर गांव में मातम छा गया। परिवार में पहले से शादी की तैयारी चल रही थी। 27 नवंबर को कुलदीप के ममेरे भाई की शादी थी और घर में खुशियों का माहौल था। अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments