गुजवि का जियो गीता से एमओयू : शिक्षा और आध्यात्मिक क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, हिसार (गुजवि प्रौवि) तथा जियो गीता रिसर्च इंस्टीट्यूट, गीता ज्ञान संस्थानम, कुरुक्षेत्र (जियो गीता) शिक्षा तथा अध्यात्म के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। दोनों संस्थानों ने एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
गुजवि प्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई और जियो गीता की ओर से अध्यक्ष डाॅ. तरूण ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। गुजवि के कुलसचिव डाॅ. विजय कुमार, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह, गुरु जम्भेश्वर महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान के अध्यक्ष प्रो. किशना राम तथा सहायक प्रो. डॉ. रामसरुप ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। धार्मिक अध्ययन संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एनके बिश्नोई भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह एमओयू विवि के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों के लिए लाभदायक होगा। इस एमओयू के माध्यम से गुजवि तथा जियो गीता के बीच सहयोग युवा विकास गतिविधियों के क्षेत्र में केंद्रित होगा। इसमें कालातीत आध्यात्मिकता और ज्ञान के अनुसार विशेष शिक्षा को बढ़ावा देना, शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के बीच व्यक्तित्व और दृष्टिकोण को निखारना शामिल हैं।