Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चार बच्चों की मां ने रचाई चौथी शादी, लाखों की ठगी कर फरार

बावल क्षेत्र के गांव गुर्जर माजरी के एक युवक से सच्चाई छिपाकर शादी करने वाली दुल्हन एक बेटी को जन्म देने के बाद घर से लाखों रुपये के जेवरात व 65 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गई। छानबीन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बावल क्षेत्र के गांव गुर्जर माजरी के एक युवक से सच्चाई छिपाकर शादी करने वाली दुल्हन एक बेटी को जन्म देने के बाद घर से लाखों रुपये के जेवरात व 65 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गई। छानबीन के बाद पता चला कि यह दुल्हन पहले भी दो शादियां कर चुकी थी। यहां फरार होने के बाद उसने चौथी शादी भी रचा ली है। पीडि़त युवक न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। ग्रामीणों ने उसे न्याय दिलाने के लिए बृहस्पतिवार को पंचायत बुलाई। जिसमें सीएम से मिलने से फैसला लिया गया।

गुर्जर माजरी के युवक ईश्वर सिंह गुर्जर ब्लॉक समिति बावल के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने मई 2021 में मूलरूप से गाजियाबाद निवासी व वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर यूपी में रह रही रजनी के साथ विवाह किया था। बिचौलिये की भूमिका उनके रिश्तेदार सुमित ने निभाई थी। सुमित ने उसे बताया कि उसके दोस्त की बहन रजनी के पति की मौत हो चुकी है और उसके 6 साल का बेटा है। यदि वह उसके साथ शादी करना चाहता है तो उसके बेटे को भी अपनाना होगा। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मई 2021 में दोनों की शादी हो गई। विवाह के बाद दोनों से 2022 में एक बेटी हुई। चार साल तक रजनी अच्छी पत्नी का नाटक कर घर में रही।

Advertisement

चार साल बाद रजनी ने अपना असली रूप दिखाया। 14 फरवरी 2025 को ईश्वर कंपनी से ड्यूटी देकर सायं को घर लौटा तो रजनी बेटे सहित गायब मिली।

वह बेटी को छोड़ गई और घर से लाखों रुपये कीमत के जेवरात व 65 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गई। उसकी संभावित ठिकानों पर तलाश की गई। उसके मायके में संपर्क किया तो पता चला कि वह वहां पर रह रही है और ईश्वर के साथ नहीं रहना चाहती।

सब कुछ लुटा चुके ईश्वर ने जब रजनी की पूरी कुंडली खंगाली तो जो सच्चाई सामने आई तो उसे सुनकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

ईश्वर से विवाह करने से पूर्व रजनी दो विवाह कर चुकी थी और दोनों शादियों से उसके चार बच्चे हैं। इतना ही नहीं गुर्जर माजरी से फरार होने के बाद चंद महीनों में ही गौतम बुद्ध नगर के एक युवक से चौथी शादी रचा ली।

पीडि़त ईश्वर ने कहा कि उसने रजनी के मायके जाकर जब नगदी व जेवरात वापिस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। उसने कहा कि रजनी से शादी के कुछ समय बाद उसके साले ने मकान बनाने का झांसा देकर उससे 6.50 लाख रुपये कर्ज के रूप में लिये थे। जिसे देने से भी इंकार कर दिया। ईश्वर ने कहा कि उसने इस धोखाधड़ी की शिकायत बावल थाना पुलिस व जिला पुलिस अधीक्षक को दी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हर बार पति-पत्नी का मामला बताकर पुलिस पल्ला झाड़ लेती है और लुटेरी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जा रहा। बृहस्पतिवार को गांव में पंचायत बुलाई गई। जिसमें मौजूद सरपंच प्रतिनिधि विक्की चौकन, पूर्व सरपंच देवी सिंह, रामकिशन फौजी ने कहा कि वे शीघ्र ही मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

Advertisement
×