शहीदों की याद में 300 से अधिक पौधे रोपित कर संरक्षण का लिया संकल्प
जिले के गांव पीथड़ावास में शहीदों और गौ रक्षक सोनू सरपंच के नाम पौधे लगाए गए। पर्यावरण प्रेमी सुजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में गांव के युवाओं ने पीपल, बरगद, नीम, अर्जुन, पिलखन आदि के करीब 300 पौधे लगाए। सुजीत यादव ने पौधारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पेड़ पौधे लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण उनका संरक्षण करना है। हिंदू युवा वाहिनी सदस्य गौ रक्षक चंचल राव ने बताया कि गौ रक्षक सोनू सरपंच की याद में विभिन्न संस्थाओं द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है जो 15 अगस्त तक चलेगा। समाजसेवी अमृत कुमार ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर सेवानिवृत सतीश यादव, डा. अरविंद सोनी, मनोज कुमार शर्मा, भूपेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, विकास कुमार, नवीन कुमार तथा महावीर आदि का सहयोग सराहनीय रहा।